सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' को थिएटर नहीं मिले अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी

सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' को थिएटर नहीं मिले अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'गैसलाइट (Gaslight)' को थिएटर नहीं मिले अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। टिकट खिड़की पर फिल्म 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ सफलता ने हिंदी सिनेमा के कलाकारों के बीच लंबी लकीर खींच दी है। अब सिनेमाघरों तक सिर्फ वही फिल्में पहुंचती दिखाई दे रही हैं, जिनमें कहानियों को एक विशाल कैनवस दिया गया है और जिन्हें देखने का मजा सिर्फ बड़े परदे पर आने वाला है। महिला किरदारों की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्मों को इसी के चलते अब सिनेमाघर मिलने में परेशानी हो रही है। अभिनेता सैफ अली खान का नाम भी अब इसी लिस्ट में जुड़ गया है। फिल्म 'गैसलाइट' उनकी लगातार तीसरी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसके पहले उनकी पिछली दोनों फिल्में 'कुली नंबर वन' और 'अतरंगी रे' को भी सिनेमाघर नहीं मिले थे। 
फिल्म 'गैसलाइट (Gaslight)' में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अभिनेता विक्रांत मेसी एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इस फिल्म के प्रचार के दौरान ही शर्मिला टैगोर और सारा अली खान की बातचीत में फिल्म 'गैसलाइट' के ओटीटी प्रीमियर की जानकारी सामने आई। साइकोलॉजिकल थ्रिलर के रूप में बनी इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। इस फिल्म में चित्रांगदा की भी अहम भूमिका है। सारा की चार और फिल्में इन दिनों निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं, इनमें से एक में वह निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ और दूसरी में निर्देशक जगन शक्ति के साथ काम कर रही हैं।  
Next Post Previous Post