सलमान खान ने अपनी बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में असल जिंदगी का तड़का लगाया
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' में असल जिंदगी का तड़का लगाया। हिंदी सिनेमा में 'भाई' के नाम से मशहूर चिरयुवा सलमान खान की बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी को लेकर उनके फैंस अभी से काफी उत्सुक हैं। वैसे तो यह फिल्म साउथ फिल्म 'वीरम' की रीमेक है, जिसे इसके निर्देशक फरहाद सामजी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' के नाम से बनाने वाले थे। बाद में 'बच्चन पांडे' की कहानी साउथ की ही एक और फिल्म 'जिगरठंडा' की लाइन पर चली गई और फरहाद सामजी ने 'वीरम' की कहानी 'कभी ईद कभी दिवाली' के नाम से निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ शुरू कर दी। इसी फिल्म का नाम बदलकर अब 'किसी का भाई किसी की जान' हो चुका है और कहते हैं कि इस फिल्म में सलमान खान ने अपनी असल जिंदगी के किस्से भी पिरो दिए हैं।
बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाइयों के किरदार राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल निभा रहे हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े सलमान खान की प्रेमिका बनी हैं। वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, पलक तिवारी और अब्दू रोजिक जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
57 के हो चुके सलमान खान (Salman Khan) से उनके फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर पूछते रहते हैं कि वह शादी कब करेंगे। सलमान खान ने यह एंगल डालकर फिल्म को पारिवारिक रूप देने और अखिल भारतीय फिल्म बनाने की भी काफी कोशिशें की हैं। इस फिल्म के 'येंतम्मा' गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश दग्गुबाती लुंगी पहनकर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में राम चरण का स्पेशल अपीयरेंस है और ये बताया गया हैं कि उन्होंने कोई फीस नहीं ली है। इसके पहले सलमान खान भी राम चरण के पिता चिरंजीवी की फिल्म में कैमियो कर चुके हैं।