हिंदी सिनेमा की दिलचस्प सियासत पर बनी अपारशक्ति खुराना की 'जुबली' वेब सीरीज का रिव्यू जानिए
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की 'जुबली (Jubilee)' वेब सीरीज हिंदी सिनेमा की दिलचस्प सियासत पर बनी। बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) हिंदी सिनेमा के शुरूआती दिनों का सबसे मशहूर स्टूडियो रह चुका है। इसको निर्माता हिमांशु राय और अभिनेत्री देविका रानी ने बनाया, सजाया और संवारा है। देविका रानी विलायत में पली-बढ़ीं और हिमांशु राय से शादी की। इसके बाद दोनों जर्मनी गए। फिल्म बनाने की तकनीक सीखी और फिर दोनों ने मुंबई आकर साथ में फिल्में बनाने का कारोबार किया। इसी बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) में मौका पाकर अशोक कुमार सुपरस्टार बने। छोटे भाई किशोर कुमार को गाने का यहीं शौक लगा था और बाकी की कहानी बहुत लंबी है, हिंदी सिनेमा में दिलचस्प रखने वालों को पता ही होगी। अब बात करते हैं प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई अपारशक्ति खुराना की नई वेब सीरीज 'जुबली' का आधार यही है।
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की नई वेब सीरीज 'जुबली (Jubilee)' की कहानी रॉय टाकीज (Roy Talkies) में काम करने वाले कर्मचारी बिनोद के सुपरस्टार मदन कुमार बनने की कहानी है। रॉय टाकीज को एक नए सुपरस्टार की तलाश है। लखनऊ का नामी रंगमंच कलाकार जमशेद खान ऑडिशन में अव्वल नंबर पर रहता है। स्टूडियो की मालकिन सुमित्रा कुमारी (Sumitra Kumari) उसे लेने लखनऊ आती हैं। एक दूसरे पर इश्क का परवान चढ़ता है। रॉय बाबू को इसका पता चल जाता है। रॉय बाबू उसे अपनी नई फिल्म का हीरो बना देते हैं।
बिनोद की लखनऊ यात्रा के समय उसे ट्रेन में एक नौजवान मिलता है, वह कराची से लखनऊ जा रहा होता है जमशेद को अपनी थिएटर कंपनी (Theater Company) में शामिल करने। इस नौजवान को लखनऊ में एक तवायफ मिलती है। सारे किरदार एक-एक करके अलग-अलग हालात में आजादी के बाद फिर से मुंबई में मिलते हैं। वेब सीरीज 'जुबली (Jubilee)' के अभी औसतन 50 मिनट के पांच एपिसोड कुछ समय बाद आएंगे। कहानी उस मोड़ पर आकर थमी है, जहां आप कह सकते हैं कि पिक्चर अभी बाकी है। विक्रमादित्य मोटवानी और सौमिक सेन की कहानी पर अतुल सभरवाल ने चुस्त पटकथा लिखी है। हिंदी में बनी ये वेब सीरीज अब तक की बेहतरीन वेब सीरीज मान सकते हैं। 'कला' के बाद संगीतकार अमित त्रिवेदी एक बार फिर उस दौर का संगीत ले आए हैं, जिसे हिंदी सिनेमा के संगीत का गोल्डन पीरियड कहा जाता है।
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की वेब सीरीज 'जुबली (Jubilee)' साबित करती है कि कहानी अच्छी है तो स्थापित कलाकारों पर तिजोरी लुटाने की जरूरत अब नहीं है। वेब सीरीज में सबसे अनुभवी कलाकार प्रोसेनजीत हैं, लेकिन जिन दो सितारों ने अपने अभिनय से चौंकाया है, वे हैं अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और सिद्धांत गुप्ता (Sidhant Gupta)। स्टाफ क्वार्टर से निकलकर स्टार क्वार्टर का सफर तय करने वाले अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) का किरदार इस वेब सीरीज का आधार है। वह रूसियों के निशाने पर है, लेकिन ऑल इंडिया रेडियो पर हिंदी फिल्मों के गानों पर लगी पाबंदी के वक्त वही एक किरदार है, जो भेष बदलकर हिंदी गाने रेडियो सिलोन तक पहुंचाता है।
बंटवारे के बाद की सियासत समझाने को सीरीज में सिद्धांत गुप्ता (Sidhant Gupta) अभिनीत किरदार जय खन्ना है। अरमान उसके बड़े हैं, लेकिन घर का वह बागी है। वेब सीरीज 'जुबली (Jubilee)' में सिद्धांत गुप्ता (Sidhant Gupta) ने अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) को बराबर की टक्कर दी है और इन दोनों की अभिनय कला को असल चुनौती मिलती है सुमित्रा कुमारी का किरदार निभा रहीं अदिति राव हैदरी से। सुमित्रा कुमारी का किरदार अदिति की अभिनय यात्रा की एक नई दमक है। गुजरे दौर के हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री का यह किरदार मौजूदा दौर की अभिनेत्रियों के लिए भी अदाकारी की एक ऐसी लकीर बनाता दिखता है, जिसके पार जाना हर अभिनेत्री चाहेगी।