सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ एसयूवी, इसके खास फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे
सलमान खान (Salman Khan) ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ एसयूवी (New Bulletproof SUV), इसके खास फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सलमान खान को जान मारने की धमकी के चलते अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक नई बुलेटप्रूफ एसयूवी खरीद ली है। यह विदेशी एसयूवी सुरक्षा के मतलब से पहले इस्तेमाल किए जाने वाली बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर (Bulletproof Toyota Land Cruiser) से ज्यादा सुरक्षित मानी जाएगी। सलमान खान को मारने की लगातार धमकियां मिलने की वजह से सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
ये नई बुलेटप्रूफ एसयूवी (New Bulletproof SUV) स्नाइपर शॉट्स को भी रोक सकती है। निसान पेट्रोल ने इस स्पेशल एडिशन को खासतौर पर सुरक्षा के मतलब से ही बनाया है। इस बुलेटप्रूफ एसयूवी की कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई है। इसके चारों तरफ बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ-साथ डोर स्टॉपर्स, फ्यूल टैंक पर सेफ्टी ओवरलैप, हैवी ड्यूटी हिंज, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट दिए गए हैं। इस बुलेटप्रूफ एसयूवी में B7 लेवल के आर्मर भी दिए गए हैं। यह आर्मर-पियर्सिंग राउंड और स्नाइपर राइफल्स के शॉट्स को भी रोक सकते हैं।