अजय देवगन को मिला 'मास महाराजा' का खिताब, सोशल मीडिया पर फिल्म 'भोला' चर्चा का विषय बनी
अजय देवगन (Ajay Devgn) को मिला 'मास महाराजा' का खिताब, फिल्म 'भोला (Bholaa)' सोशल मीडिया पर इसलिए चर्चा का विषय बनी। अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर लॉन्च पर मुंबई में अजय देवगन के फैंस देश के कोने-कोने से पहुंचे। किसी ने अजय देवगन जैसा हेयर स्टाइल अपना हुआ था तो किसी ने उनके नाम का टैटू बनवा रखा था। इन प्रशंसकों ने अजय देवगन (Ajay Devgn) को 'मास महाराजा' का खिताब भी दिया, हालांकि इस बारे में अजय देवगन ने कहा कि वह इस सम्मान के लायक नहीं हैं। यह उनके चाहने वालों का उनके प्रति प्यार है जो उनको इस नाम से बुलाते हैं। फिल्म 'भोला (Bholaa)' में हाथ में त्रिशूल और माथे पर भस्म लगाए अजय देवगन के स्टाइल को खूब पसंद किया जा रहा है। अजय देवगन कहते हैं कि, "जब आपके हाथ में त्रिशूल और माथे पर भस्म हो तो आपकी एक जिम्मेदारी बढ़ जाती है और इस बात पर ध्यान रखना पड़ता है कि त्रिशूल की गरिमा को ठेस ना पहुंचे।"
इस फिल्म 'भोला (Bholaa)' के ट्रेलर में तब्बू (Tabu) का जबरदस्त एक्शन देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर दिया है। इस फिल्म में तब्बू भी जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी। तब्बू कहती हैं, "अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी टीम ने मेरे लिए यह सब सहज बना दिया है। यह अच्छी बात है कि अब महिलाओं को भी एक्शन करने का मौका मिल रहा है। फिल्म 'भोला' में इस किरदार को एक महिला किरदार के नजरिये से पेश किया गया है।" इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू (Tabu) के अलावा विनीत कुमार, दीपक डोबरियाल और गजराज राव की भी अहम भूमिकाएं हैं।