नेटफ्लिक्स ने इस साल की विदाई का जश्न यहां मनाया और इस मशहूर गायिका ने लाइव प्रस्तुतियां दीं
Netflix
Netflix ने इस साल की विदाई का जश्न यहां मनाया और इस मशहूर गायिका ने लाइव प्रस्तुतियां दीं। कहानियों के चयन में खुद को देसी साबित करने की कोशिशों में जुटे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने साल 2022 की विदाई का जश्न मुंबई के महबूब स्टूडियो में मनाया।इस जलसे का आकर्षण रहीं गायिका उषा उथुप (Usha Uthup)। मंच पर आते ही उन्होंने अपना सुपरहिट गाना 'अउवा अउवा' गाया। इसके अलावा 'हरि ओम हरि', 'कोई यहां नाचे नाचे' और 'दोस्तों से प्यार किया' जैसे गानों पर लाइव प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान उन्होंने वे दिन भी याद किए, जब 40 साल पहले वह महबूब स्टूडियो में गानों की लाइव रिकॉर्डिंग के लिए आया करती थीं।
Netflix पर रिलीज हुई 'गंगूबाई कठियावाड़ी' और 'आरआरआर' ने दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में देखे जाने के रिकॉर्ड बनाए। वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' और 'कैट' ने भी अधिकारियों के हौसले बढ़ाए हैं।
'मोनिका ओ माई डार्लिंग' और 'कला' को भी समीक्षकों ने पसंद किया। Netflix की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने दोहराया कि उनकी टीम लगातार सीखती रहेगी और अपनी मनोरंजन सामग्री में भाषाओं की विविधता को लेकर काम करती रहेगी।
Netflix की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल के मुताबिक, वह खुद भी एक दर्शक की तरह तमाम कंटेंट देखती हैं और इनकी समालोचनाओं पर ध्यान देती हैं। वहीं Netflix की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा कि भारत में ओटीटी के लिए बनने वाली सामग्री को स्थानीय बनाने के प्रयास जारी हैं और इसके लिए दूर-दराज में बसे लेखकों तक पहुंचने के प्रयास भी किए जाएंगे।