अवतार द वे ऑफ वाटर अब स्पाइडरमैन नो वे होम से आगे निकली जानिए पहले दिन ही इतने करोड़ कमाए

Avatar The Way Of Water ने कमाई के मामले में Spiderman No Way Home को भी पीछे छोड़ दिया है।

Avatar The Way Of Water ने कमाई के मामले में Spiderman No Way Home को भी पीछे छोड़ दिया है। हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2 (Avatar 2)' कहें या 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने रिलीज होते ही सारी हॉलीवुड फिल्मों से कहीं ज्यादा ओपनिंग भारत में रिलीज के अपने पहले दिन ही ले ली है। देश में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों में यह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' को भी पीछे छोड़ चुकी है। 
अगर हम सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar The Way Of Water)' ने पहले दिन की कमाई के मामले में भी अब तक रिलीज हुई सारी फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाते हुए नंबर 2 की पोजीशन हासिल कर ली है।  
अगर हम पहले दिन के आकड़ों की बात करें तो पहले दिन के आकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar The Way Of Water)' ने भारत में रिलीज के पहले दिन 41 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है। फिल्म के अंग्रेजी संस्करण ने सबसे ज्यादा कमाई 21.70 करोड़ रूपये पहले दिन की। हिंदी संस्करण का नंबर दूसरा रहा और इसने पूरे देश में कुल 11.50 करोड़ रूपये की नेट कमाई की है। 
इस फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar The Way Of Water)' ने तेलुगू में 5 करोड़ रूपये, तमिल में 2.5 करोड़ रूपये और मलयालम में करीब 30 लाख रूपये की कमाई की। 
हॉलीवुड की बेस्ट ओपनर्स की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर अब भी हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' है, दूसरे नंबर पर रहे 'स्पाइडरमैन नो वे होम (Spiderman No Way Home)' को हटाकर अब फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar The Way Of Water)' का कब्जा हो गया है। भारत में रिलीज हुई साल 2022 की फिल्मों में पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड फिल्म 'KGF 2' के नाम 53.95 करोड़ रूपये का है। 
Next Post Previous Post