अभिनेत्री द्रष्टि धामी को बिग बॉस का विचार कभी पसंद नहीं आया

अभिनेत्री द्रष्टि धामी

अभिनेत्री द्रष्टि धामी को बिग बॉस का विचार कभी पसंद नहीं आया। छोटे परदे की सुपरस्टार अभिनेत्री द्रष्टि धामी ने अपनी वेब सीरीज 'द एम्पायर' से डिजिटल दुनिया में अदाकारी के जरिए जोरदार धमाका किया। अब वह अपनी दूसरी वेब सीरीज 'दुरंगा' के साथ दर्शकों से मुलाकात के लिए फिर से तैयार हैं। 'दुरंगा' में पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। 

अभिनेत्री द्रष्टि धामी का अभिनेत्री बनने का सपना कभी नहीं रहा है। वह कहती हैं कि,"मेरी मम्मी का बड़ा मन था कि मैं इंटीरियर डिजाइनर बनूं, लेकिन एक दिन हुआ यूं कि मेरी एक दोस्त एक विज्ञापन फिल्म के लिए ऑडिशन देने जा रही थी। उसने मुझे भी साथ ले लिया। वहां मैंने बस ऐसे ही ऑडिशन दिया और उस एड के लिए मैं चुन ली गई। मैंने उस विज्ञापन के बाद बहुत सारी विज्ञापन फिल्में और भी कीं, लेकिन जब बात अभिनेत्री बनने की आई तो घर वाले राजी नहीं हुए। आप यकीन नहीं करेंगे कि मुझे अपने पहले म्यूजिक वीडियो में काम करने के से पहले 14 लोगों को मनाना पड़ा था।"

'झलक दिखला जा' सीजन 6 की विजेता अभिनेत्री द्रष्टि धामी को इसके अगले सीजन की मेजबानी का मौका मिला, लेकिन अभिनेत्री द्रष्टि धामी को इसमें मजा नहीं आया तो उन्होंने अपनी जगह मनीष पॉल के लिए छोड़ दी। इसके बाद अभिनेत्री द्रष्टि धामी ने कलर्स के शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में घरेलू हिंसा की शिकार महिला का किरदार निभाया। अभिनेत्री द्रष्टि धामी कहती हैं कि, "पहली बार जब महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं और चुप रहती हैं तो यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है। कई बार तो बेटियों के माता-पिता भी ऐसे मौके पर उनके साथ नहीं खड़े होते। यह बात गलत है।"

अभिनेत्री द्रष्टि धामी को कई बार बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है लेकिन उन्होंने कभी भी बिग बॉस में भाग नहीं लिया। अभिनेत्री द्रष्टि धामी कहती हैं कि, "मझे नहीं लगता कि मैं अपने परिवार वालों से इतने दिनों तक दूर रह पाउंगी। वैसे भी इतने सारे अनजान लोगों के साथ मैं एक घर में नहीं रह सकती, इसलिए मैंने कभी भी बिग बॉस में जाने के बारे में नहीं सोचा। मेरे लिए मेरा घर और मेरा परिवार पहली प्राथमिकता है।"

Next Post Previous Post