बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मेरी वजह से फिल्में फ्लॉप हुईं

 बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार



बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जैसा जिगर भी शायद ही किसी दूसरे हीरो हिंदी सिनेमा में हो। सिनेमाघरों में फिल्म 'रक्षाबंधन' फ्लॉप हो चुकी है और पिछली फिल्म फ्लॉप होने के तुरंत बाद वह पूरी शान से अपनी अगली फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंच गए। 
ओटीटी पर भी उनका इतिहास ठीक नहीं है। सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई उनको दो फिल्मों 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'अतरंगी रे' में लोगों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब उनके फेवरेट फिल्म निर्माता वाशू भगनानी की बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'कठपुतली' भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। यह वही फिल्म है जिसे 'मिशन सिंड्रेला' के नाम से किसी वितरक ने हाथ तक नहीं लगाया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद को कठपुतली के रूप में पेश कर कुछ तमाशा करने की कोशिश भी की लेकिन उनकी लय ताल इस 'एक्ट' में बिगड़ी ही नजर आई। 
बॉलीवुड फिल्म 'कठपुतली' के ट्रेलर लॉन्च पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को देख कहीं से लगा नहीं कि अपनी पिछली फिल्म 'रक्षाबंधन' न चलने का उन्हें कोई दुख भी है। इसके निर्देशक आनंद एल राय का आगे क्या होगा, वही जानें क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कह चुके हैं कि 'रक्षाबंधन' चलेगी तो ही वह आनंद के साथ अगली फिल्म करेंगे। 
इधर वह फिल्म 'कठपुतली' सजाकर ओटीटी पर चले आए हैं। हालांकि उन्होंने माना और कहा, 'अगर मेरी फिल्में सफल नहीं हो रही हैं तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं।'
जिस तरह से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हर महीने एक नई फिल्म आ रही है, कहीं न कहीं उनकी फिल्मों की अधिकता भी उनकी फिल्में न चलने का कारण हो सकता है। इस बारे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कहते हैं, 'कोविड के समय थिएटर बंद रहने की वजह से मेरी बहुत सारी फिल्में जमा हो गईं। अब जब थिएटर खुल गए हैं तो सारी फिल्में आ रही हैं। 'कठपुतली' के बाद मेरी चार फिल्में और तैयार हैं। अगर कोविड नहीं होता तो मेरी यही फिल्में दो तीन महीने के अंतराल पर आतीं।' 

Next Post Previous Post