पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बारे में जानिए
दरअसल, ये घटना पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के द्वारा गाड़ी ड्राइव करते समय की है। कुछ लोगों ने सामने से आकर उनपर गोलियां दाग दीं और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) से एक दिन पहले ही सिक्योरिटी हटाई गयी थी।
पंजाबी सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धू मूसे वाला की दिनदहाड़े हत्या से हमें गहरा सदमा लगा है। दुनिया भर में पंजाब और पंजाबियों ने सामूहिक जुड़ाव वाला एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है।"
जानिए सिद्धू मूसे वाला कौन हैं ?
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसे वाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) का जन्म 17 जून 1993 को हुआ था। सिद्धू मूसे वाला मानसा जिले के मूसे वाला गांव के रहने वाले थे। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की लाखों में फैन फॉलोइंग थी और वह अपने रैप के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय थे। सिद्धू मूसे वाला एक जानेमाने पंजाबी सिंगर के साथ-साथ एक लोकप्रिय रैपर भी थे।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी और उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत का ज्ञान सीखा था और उसके बाद में वे कनाडा चले गए थे। जिसके बाद वे एक सिंगर बनकर लौटे थे।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले पंजाबी गायकों में से एक माने जाते थे, जो खुले तौर पर बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते थे, उत्तेजक गीतों में गैंगस्टरों का महिमामंडन करते थे।
कुछ साल पहले सितंबर 2019 में एक गाना रिलीज़ हुआ था, जिसका नाम 'जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वर्गी' था। उनके इस पंजाबी गीत 'जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वर्गी' ने 18 वीं शताब्दी के सिख योद्धा के संदर्भ में एक विवाद खड़ा कर दिया था। उन पर इस सिख योद्धा को खराब रोशनी में दिखाने का आरोप लगाया गया था। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला ने बाद में माफी भी मांगी थी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) अब इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन वो हमेशा हमारे दिल में बसे रहेंगे और उनके गाने भी सदाबहार रहेंगे।
