बॉलीवुड फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट की कहानी के बारे में जानिए
नंबी नारायणन की कहानी ऐसी है कि इस पर अब तक किसी दिग्गज फिल्म निर्माण कंपनी ने फिल्म क्यों नहीं बनाई, यह सोचकर अचरज होता है। अभिनेता आर माधवन एक तरह से नंबी नारायणन का दर्द ही बीते चार-पांच साल से जी रहे हैं। इस बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) की कहानी नंबी नारायणन की जवानी से शुरू होती है। एक हुनरमंद वैज्ञानिक की प्रतिभा को विक्रम साराभाई पहचानते हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी साथ काम करते दिखते हैं।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक 'प्रिंस्टन' में नंबी नारायणन पढ़ने जाते हैं। नासा में नौकरी पाते हैं, लेकिन उससे कहीं कम वेतन देने वाले इसरो में लौट आते हैं। उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने वाला रॉकेट वह विकसित कर रहे हैं। रॉकेट बनाने में वह कामयाब भी हो जाते हैं। रॉकेट का नाम 'वीआई एएस' है। टेस्टिंग सफल होती है तो अपने गुरु के नाम का 'के' वह जाकर बीच में लिख देते हैं और रॉकेट का नाम 'विकास' पड़ता है।
अगर आपको अपने देश से प्यार है और थोड़ी बहुत विज्ञान की समझ है तो यह बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) आपके लिए एक ऐसा एहसास है, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे। इस बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' को आर माधवन ने अपना कर्तव्य समझकर बनाया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्हें इस बॉलीवुड फिल्म को सीधे ओटीटी पर बेच देने के लुभावने ऑफर भी मिले, अगर उन ऑफर्स को अभिनेता आर माधवन ने मान लिया होता तो वह भी दूसरे निर्माताओं की तरह विदेश में बैठकर 'चिल' कर रहे होते। लेकिन अभिनेता आर माधवन ने यह बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) बड़े परदे पर रिलीज करने की सोची।
नंबी नारायणन की पत्नी मीरा के रोल में अभिनेता आर माधवन की हिट तमिल फिल्मों की साथी सिमरन हैं। नंबी नारायणन पर जो गुजरी और उसका असर भारतीय समाज से जुड़ी एक गृहिणी पर कैसा होता है, सिमरन ने जी लगाकर दिखाया है। निर्माता और निर्देशक के रूप में अव्वल रहे अभिनेता आर माधवन ने जो कर दिखाया है, शायद ही वह किसी दूसरी फिल्म में दिखा पाएं। इस बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) के एक सीन में तिरंगा बारिश में भीग रहा है। इसी के नीचे नारायणन दंपती हैं। सड़क पर बेसहारा, बेबस और बेजुबान।
यह बॉलीवुड फिल्म 'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) देश में एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के साथ हुए अन्याय की सच्ची घटना है। यह फिल्म उन सभी युवाओं को जरूर देखनी चाहिए, जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन मुसीबतों से डरते हैं। इस कहानी में यकीन मानिए नंबी नारायणन ने जो झेला है, उसके आगे हर मुसीबत बहुत छोटी है।
