बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने पहली बार बीमारी का हिला देने वाला किस्सा सुनाया

अभिनेता गोविंदा ने पहली बार बीमारी का हिला देने वाला किस्सा सुनाया

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने पहली बार बीमारी का हिला देने वाला किस्सा सुनाया। मुंबई में 'खुशहाल मरीज तो खुशहाल डॉक्टर' नामक एक कार्यक्रम में अभिनेता गोविंदा ने लोगों को बताया कि खुश रहना ही आधे मर्ज को खत्म कर देता है। अभिनेता गोविंदा कहते हैं, "स्वस्थ रहने के लिए सबसे ज्यादा हंसना जरूरी है । मैं खूब हंसता हूं।"

अभिनेता गोविंदा ने बताया कि, "जब मैं 7 वर्ष का था तो बहुत बीमार रहता था। मेरे सारे दांत गिर गए थे और बाल झड़ गए थे। इलाज के दौरान शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं बचा, जहां इंजेक्शन न लगा हो। उस समय मेरी तोतली आवाज निकल रही थी। 13 साल की उम्र तक मैं ऐसे ही रहा था। अभिनेता गोविंदा का मानना है कि मां के आशीर्वाद और बुजुर्गों की सेवा से ही वह ठीक हुए और इसी के चलते उन्हें कामयाबी भी मिली।

अभिनेता गोविंदा के मुताबिक, "जब अभिनेता गोविंदा 13 वर्ष के थे, तब एक फकीर आए थे। उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा। उस समय रोजे चल रहे थे तो कोई उन्हें पानी नहीं दे रहा था। अभिनेता गोविंदा उनके लिए पानी और खाना लेकर आए। उनकी आवाज अभिनेता गोविंदा को बहुत सुरीली लगी। अभिनेता गोविंदा को लगा कि जरूर इनको कोई इल्म है। उसके बाद 14 साल से 21 साल तक वह अभिनेता गोविंदा को किसी न किसी रूप में मिलते रहे।"

यह  भी  पढ़ें :

Next Post Previous Post