अभिनेता रणबीर कपूर ने बताया कि मेरी जिंदगी में जो कुछ भी है वह आलिया भट्ट ही है
अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ मेरी शादी हुई और मेरे करियर की दो बड़ी बेहतरीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली हैं। पहले मैं कहा करता था कि क्या जिंदगी भर 'दाल चावल' खाने का, कभी-कभी 'चिकन मटन, चाइनीज और कबाब' भी खाना चाहिए। लेकिन शादी के बाद इतना तजुर्बा आ गया है कि जिंदगी में दाल चावल ही अच्छा होता है, बाकी कुछ नहीं। आलिया ही मुझे तड़का लगाकर दाल चावल खिलाती है। अब जिंदगी में जो कुछ भी है वह आलिया ही है।
अभिनेता रणबीर कपूर ने इशारों इशारों में जो बात कही है, वह सबकी समझ में तुरंत आ गई। आलिया से मिलने से पहले तक अभिनेता रणबीर कपूर कभी किसी एक महिला मित्र के साथ नहीं टिक पाए। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान से लेकर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ तक उनके रिश्तों की चर्चाएं खूब चली थीं।
