आयुष्मान खुराना ने अभिनय से छुट्टी पाते ही फिर से गिटार निकाला

आयुष्मान खुराना ने अभिनय से छुट्टी पाते ही फिर से गिटार निकाला


आयुष्मान खुराना ने अभिनय से छुट्टी पाते ही फिर से गिटार निकाला। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी पिछली फिल्म 'अनेक' रिलीज होने के बाद छुट्टियां मना रहे हैं। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बताया कि इन छुट्टियों का उपयोग वह अपने नए म्यूजिकल सिंगल्स बनाने में करेंगे और ऐसा उन्होंने करना शुरू भी कर दिया है। 'पानी दा रंग', 'नज्म नज्म' और 'साडी गली आजा' जैसे गाने अब तक फैंस की जुबान पर हैं। उनके 'आयुष्मान भव' नामक बैंड के अगले गानों को लेकर इंतजार भी खूब हो रहा है।

अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही बहुत ही खूबसूरत गाने पेश करने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारियां कर ली हैं। अभिनेता आयुष्मान खुराना कहते हैं, "जब से मैंने म्यूजिक तैयार करना शुरू किया है, मेरी इच्छा लोगों के लिए अलग तरह का म्यूजिक देने की रही है। म्यूजिक में मेरी पहचान सहज लगने के साथ-साथ नए दौर की तो हो ही, साथ ही थोड़ा लीक से इतर जवां दिलों की धड़कन बन जाने वाली हो। मैं कुछ खूबसूरत गानों पर काम शुरू कर चुका हूं।"

अभिनेता आयुष्मान खुराना कहते हैं कि, संगीत मेरा सबसे अच्छा साथी है। खुद को जब मैं संगीत के माध्यम से व्यक्त करता हूं, मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। नए गानों के साथ मैं लोगों से संवाद करने और दिल की बात को सामने रखने की पूरी कोशिश करूंगा।
Next Post Previous Post