बिग बी अमिताभ बच्चन ने इस गाने पर ठुमके लगाते हुए छोटे परदे से विदाई ली गाने का नाम जानिए

बिग बी अमिताभ बच्चन ने इस गाने पर ठुमके लगाते हुए छोटे परदे से विदाई ली गाने का नाम जानिए

बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) ने इस गाने पर ठुमके लगाते हुए छोटे परदे से विदाई ली। Kaun Banega Crorepati (कौन बनेगा करोड़पति) सीजन से बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपनी विदाई के इस जश्न पर खूब मस्ती और धमाल किया। जब उनकी हिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का गाना सेट पर बजने लगा तो बिग बी अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए और नाचने लग गए। 

Kaun Banega Crorepati

भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय से चले आ रहे इस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन के आखिरी एपिसोड भी पूरा हो चुका है। इस जश्न में अपनी खास प्रस्तुतियां देने मंच पर श्रीराम चंद्रा, अंतरा मित्रा और शिल्पा राव भी पहुंचे। श्रीराम चंद्रा ने 'देवा देवा' गीत का तेलुगु संस्करण गाकर लोगों का मन मोह लिया और अंतरा मित्रा ने अपनी बारी आने पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' का गाना 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाया। बिग बी अमिताभ बच्चन भी इस बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' का हिस्सा रह चुके हैं। 

Big B Amitabh Bachchan Farewell

'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन के आखिरी एपिसोड का असली आनंद आना तो तब शुरू हुआ, जब अपनी सुरीली आवाज देने वाली शिल्पा राव मंच पर पहुंचीं। लोगों ने उनसे बॉलीवुड फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' के लिए आवाजें लगाईं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'वॉर' का अपना गाना 'घुंघरू' गाया। अलग-अलग प्रस्तुतियां देने के बाद इन तीनों गायकों ने सुर-ताल मिलाकर विदाई का जश्न मनाते हुए फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'शावा शावा' में पंजाबी तड़का लगते ही बिग बी अमिताभ बच्चन ठुमका लगाने लग गए। इसी तरह जश्न मनाते हुए बिग बी अमिताभ बच्चन ने छोटे परदे से विदाई ली।  

Next Post Previous Post