हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 के 70 वर्षीय खतरनाक विलेन ने खुद को फिट रखने का राज बताया
इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता स्टीफन लैंग (Stephan Lang) को देसी दर्शक उनकी एक्शन फिल्मों 'डोंट ब्रीद' और 'डोंट ब्रीद 2' से पहचानते हैं। स्टीफन लैंग ने अपने पिता नायाब सीख ली और उस सीख का इस्तेमाल आज भी 70 वर्ष की उम्र में करते आ रहे हैं स्टीफन लैंग ने बताया कि,"अगर आपको सेहतमंद रहना है तो आपको अच्छी नींद लेनी चाहिए। मुझे जब भी मौका मिलता है और जब करने को कुछ नहीं होता है तो मैं आंखें मूंदें रख सो जाता हूं।"