अबू धाबी में फिर लगेगा बॉलीवुड के सितारों का मेला सलमान खान ने कहा इस बार डांस कराऊंगा
IIFA Awards 2023
अबू धाबी में फिर लगेगा बॉलीवुड के सितारों का मेला और सलमान खान ने अपने दिल की बात बताई और कहा इस बार डांस कराऊंगा। भारतीय बॉलीवुड (Bollywood) सिनेमा का सबसे मशहूर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA) का 23वां संस्करण आईफा 2023 (IIFA Awards 2023) भी अबू धाबी के यस आइलैंड में ही आयोजित होने वाला है। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन में सलमान खान के अलावा फराह खान, फरहान अख्तर, करण जौहर, वरुण धवन समेत कई सितारे नजर आए।
आईफा (IIFA) का आयोजन 9, 10 और 11 फरवरी 2023 को होने जा रहा है। पिछले दो दशकों से आईफा परिवार के हिस्सा रहे सलमान खान एक बार फिर इन पुरस्कारों की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं, सलमान खान कहते हैं, "मुझे यस आइलैंड वापस जाने में खुशी हो रही है। पिछले अवार्ड में मैंने रितेश देशमुख और मनीष पॉल के साथ कार्यक्रम की मेजबानी की थी और लोगों को हंसाने के साथ-साथ रुलाया भी। सलमान खान ने कहा, "मैं इस अपने साथ डांस कराऊंगा।"
करण जौहर और फराह खान की जोड़ी भी इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी करती नजर आएगी। आईफा रॉक्स में रैपर बादशाह और गायक-संगीतकार अमित त्रिवेदी अन्य गायक भी शिरकत करते नजर आएंगे।