आप नई साल की शुरुआत ऐसे करें आपका हर दिन अच्छा जाएगा
Happy New Year
आप नई साल (Happy New Year) की शुरुआत ऐसे करें आपका हर दिन अच्छा जाएगा। हर नये साल के आने सभी इंतजार करते हैं, कुछ समय पहले जब हर किसी के पास फोन नहीं था तो लोग ग्रीटिंग कार्ड में नए साल से संबंधित शायरी लिखकर डाक द्वारा अपने रिश्तेदारों को भेजते थे और विश करते थे। उसके कुछ समय बाद साधारण मोबाइल आने शुरू हो गए तो लोग मोबाइल के द्वारा मैसेज करके विश करते थे कुछ लोग सुबह उठते ही सबसे पहले फोन पर बात करके विश करते थे। आज के समय में व्हाट्सअप, फेसबुक जैसे बहुत सारी एप्लीकेशंस और वेबसाइट के द्वारा वीडियोकॉल करके विश कर देते हैं।
- नई साल की शुरुआत करने से पहले आप पिछले साल में की हुई गलतियों को जरूर भुला दें।
- हमारे द्वारा यदि कोई परेशानी में रहा हो तो उससे माफी जरूर मांगें।
- घर में पूरे परिवार से गलतियों पर माफी मांगें।
- नए साल के दिन किसी से झगड़ा या धोखाधड़ी ना करें।
- नए साल के दिन अपने दिमाग में नए सकारात्मक विचार लाएं।
- नए साल की शुभकामनाएं देते समय आप सामने वाले अपनी पिछले साल की गलतियों की माफी जरूर मांगें।
ये सब बातें मानने से आपकी पिछले साल की भूलचूक गलतियां माफ हो जाएंगी। इसी तरह आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।