आपने बजाज ट्रायंफ बाइक के ये खास फीचर्स नहीं जाने होंगे
Bajaj Triumph Bike: आपने बजाज ट्रायंफ बाइक के ये खास फीचर्स नहीं जाने होंगे। दावा किया जा रहा है कि बजाज ट्रायंफ मोटरसाइकिल एक 350cc बाइक होगी। यह बाइक राउंड हेडलैंप्स, चिजेल्ड फ्यूल टैंक और राउंड रियर व्यू मिरर्स के साथ मिल सकती है। मोटरसाइकिल में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ ऑल-एलईडी सेटअप भी मिल सकता है।
यह बाइक स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर नाम के दो वर्जन में मिल सकती है। बाइक के पिछले सिरे पर मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप देखा जा सकता है। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन भी मिल सकता है। यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 समेत सेगमेंट में अन्य बाइक्स को टक्कर दे सकती है।