कौन बनेगा करोड़पति के बारे में बिग बी अमिताभ बच्चन ने ये क्या कह दिया

Kaun Banega Crorepati के बारे में अमिताभ बच्चन ने ये कह दिया

Kaun Banega Crorepati (कौन बनेगा करोड़पति) के बारे में बिग बी अमिताभ बच्चन ने ये कह दिया, इस सीजन के अपने दो अहम रियलिटी शोज 'शार्क टैंक इंडिया' और 'मास्टर शेफ इंडिया' की लॉन्चिंग की तैयारियों में व्यस्त सोनी चैनल ने अपने रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के समापन की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। इस शो सबको खूब एंटरटेन के साथ सीख भी दी। बिग बी अमिताभ बच्चन ने इस शो को समापन की ओर बताते हुए काफी भावुक भी हुए। 
शो के जल्द ही खत्म होने की जानकारी खुद शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने दी है। अपने ब्लॉग पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने लिखा कि "इस शो के लिए शूटिंग अब खत्म होने की कगार पर है।" अमिताभ बच्चन ने कहा कि शो में आए प्रतिष्ठित सितारों और शख्सियतों से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती रही है। 
साल 2000 में शुरू हुए इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस क्विज शो के सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं। तीसरे सीजन में इस शो की मेजबानी अभिनेता शाहरूख खान ने की थी। 
अमिताभ बच्चन लिखते हैं, "KBC (Kaun Banega Crorepati) समाप्ति की ओर है। कास्ट और क्रू को जल्द ही रुटीन में अनुपस्थिति महसूस होगी। फिलहाल शो से जाने की भावना महसूस हो रही है, लेकिन उम्मीद है कि हम बहुत जल्द सब फिर से एक साथ होंगे।"   
अमिताभ बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। बुजुर्गों को अपने हाल पर तरस खाने की बजाय जिंदगी को पूरे उत्साह से जीने की सीख देती इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की कहानी बुजुर्गों के प्रति प्यार और खुलकर जिंदगी जीने की सीख देती है। इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन ने दिल से किरदार को निभाया है और अपने फैंस को खूब भावुक किया। 
Next Post Previous Post