बिजली का बिल गर्मी के मौसम में ऐसे कम हो जाएगा
कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऐसे होते हैं, जिनके चलने पर कमरे में गर्मी बढ़ जाती है। कोशिश करें कि जिस कमरे में AC हो, वहां दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ज्यादा देर तक न चलाएं। रात को सोने से पहले AC में टाइमर लगा लें। इससे AC अपने आप बंद हो जाएगा और आप सुबह उठने से पहले 2-3 घंटे का बिजली का बिल बचा लेंगे।
AC चालू करने से पहले कमरे को बंद कर लें, ताकि कमरा जल्दी और लंबे समय तक ठंडा रह सके और महीने के अंत में बिजली का बिल भी बच सके। अगर AC का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो पावर बटन को स्विच-ऑफ कर दें। इससे AC का मदर बोर्ड सुरक्षित रहता है। AC की लाइफ को अच्छा रखने के लिए जरूरी है कि उसकी समय-समय पर सफाई करते रहें और नियमित सर्विसिंग कराएं।
