आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस में अपनी तिरछी नजरों का जलवा बिखेरकर बूढ़ों के दिलों को लूट लिया

RC Upadhyay ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस में अपनी तिरछी नजरों का जलवा बिखेरकर बूढ़ों के दिलों को लूट लिया
RC Upadhyay ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस में अपनी तिरछी नजरों का जलवा बिखेरकर बूढ़ों के दिलों को लूट लिया। इनकी जबरदस्त सेक्सी अदाएं देखते ही बूढ़ों के भी पसीने छूट गए। RC Upadhyay ने स्टेज पर हरियाणवी सॉन्ग 'यारा के लुक पे मर्गी (Yara Ke Look Pe Margi)' पर अपना भंगड़ा डांस दिखाया। ये डांस परफॉर्मेंस यूट्यूब पर खूब वायरल हो रही है। आपको तो पता ही होगा कि जब RC Upadhyay डांस करने के लिए स्टेज पर आती हैं तो दर्शकों मुंह से सीटियां बजने लगती हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर इनका जबरदस्त सेक्सी डांस खूब वायरल होता है और लाखों में व्यूज आते हैं। 

RC Upadhyay की रागनी  

आपको बता दें, RC Upadhyay रागनी भी खूब अच्छे से गाती हैं। इनकी रागनी सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। RC Upadhyay स्टेज पर डांस के साथ-साथ मजेदार रागनी (Ragni) और चुटकुले भी सुनाती हैं। हरियाणा और राजस्थान में इनका जोर-शोर से नाम फैला हुआ है। यूट्यूब पर इन्हें लाखों लोग देखते हैं। 
Next Post Previous Post