खेसारी लाल यादव बने भगवान श्री कृष्ण और मेघा श्री बनीं राधा देखकर आप भी हाथ जोड़ने लग जाएंगे
जन्माष्टमी स्पेशल (Janmashtami Special) भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'नंद किशोर बड़ा चितचोर (Nand Kishor Bada Chitchor)' में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बने भगवान श्री कृष्ण और मेघा श्री बनीं राधा देखकर आप भी हाथ जोड़ने लग जाएंगे। इस भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के अलावा प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और सिंघा सरकार ने भी अपनी सुंदर आवाज दी है। ये जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 'नंद किशोर बड़ा चितचोर' आपको भोजपुरी मूवी 'बोल राधा बोल' में देखने को मिल जाएगा, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री और महिमा सिंह नजर आ रही हैं।
यूट्यूब पर इस भोजपुरी सॉन्ग का जबरदस्त धमाल
ये जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 'नंद किशोर बड़ा चितचोर' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है और दर्शक भी इस भोजपुरी सॉन्ग को खूब लाइक कर रहे हैं। यूट्यूब पर इस भोजपुरी सॉन्ग को लाखों में व्यूज मिल रहे हैं। इस भोजपुरी मूवी 'बोल राधा बोल' को देखकर आप कृष्ण भक्ति में खो जाएंगे, जिसमें खेसारी लाल यादव ने गजब अभिनय किया है। इस भोजपुरी मूवी के डायरेक्टर : पराग पाटिल और प्रोड्यूसर : विजय कुमार यादव हैं। ये जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 'नंद किशोर बड़ा चितचोर' आप 'Wave Music' यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।