सपना चौधरी ने स्टेज पर हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी लत लग जागी तड़पाया न करे' पर खतरनाक ठुमके लगाकर मचाया गदर देखकर भीड़ बेकाबू हुई

सपना चौधरी ने स्टेज पर हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी लत लग जागी तड़पाया न करे' पर खतरनाक ठुमके लगाकर मचाया गदर देखकर भीड़ बेकाबू हुई
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने स्टेज पर हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'तेरी लत लग जागी तड़पाया न करे (Teri Lat Lag Jagi Tadpaya Na Kare)' पर खतरनाक ठुमके लगाकर मचाया गदर देखकर भीड़ बेकाबू हुई। जैसे ही सपना चौधरी ने इस हरियाणवी सॉन्ग पर अपनी जबरदस्त कमर मटकाई भीड़ ने सीटियां बजाना शुरू कर दिया। इनकी जबरदस्त अदाएं देखने के लिए दुनियाभर के फैंस इनका बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। 

सपना चौधरी का खतरनाक ठुमका 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के दुनियाभर में करोड़ों में फैंस हैं। इनकी हर एक अदा को देखने के लिए फैंस के बीच धक्का-मुक्की भी हो जाती है। स्टेज पर सपना चौधरी ने जैसे ही हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'तेरी लत लग जागी तड़पाया न करे (Teri Lat Lag Jagi Tadpaya Na Kare)' पर खतरनाक ठुमका लगाया, भीड़ धक्का-मुक्की करने लग गई। यूट्यूब पर ये डांस वीडियो 11 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज ले चुका है। इनके जबरदस्त ठुमके को देखकर भीड़ भी बेकाबू हो जाती है। 

सपना चौधरी का खतरनाक घूंघट   

स्टेज पर इस हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'तेरी लत लग जागी तड़पाया न करे (Teri Lat Lag Jagi Tadpaya Na Kare)' पर भीड़ से घूंघट भी मारती हुई नजर आ रही हैं। भीड़ का मेला सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का घूंघट देखते ही तालियां और सीटियां बजा रहा है। यूट्यूब पर घूंघट का ये सीन खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही इनके फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं। 
Next Post Previous Post