खेसारी लाल यादव और रानी एक्ट्रेस का सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग 'आम के स्वाद' यूट्यूब पर वायरल हुआ
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रानी एक्ट्रेस (Rani Actress) का सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'आम के स्वाद (Aam Ke Swad)' यूट्यूब पर वायरल हुआ। इस भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव के अलावा रानी एक्ट्रेस भी अपनी जबरदस्त सेक्सी कमर का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग 'आम के स्वाद' को यूट्यूब पर 8 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है। खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने इस भोजपुरी गाने में अपनी सुंदर आवाज दी है। एल्बम सॉन्ग : आम के स्वाद (Aam Ke Swad), सिंगर : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj), एक्ट्रेस : रानी एक्ट्रेस (Rani Actress), लिरिक्स : अभिनव प्रताप सिंह (Abhinav Pratap Singh), म्यूजिक डायरेक्टर : प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh), कंपोजर : राहुल राय (Rahul Rai), वीडियो डायरेक्टर : पवन पाल (Pawan Pal), एडिटर : अंगद पाल (Angad Pal), डीआई : रोहित सिंह (Rohit Singh) आदि लोग हैं।
