हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 'एक दो तीन घूंघट' सॉन्ग में बनीं माधुरी दीक्षित कमर मटकाते ही भीड़ हुई बेकाबू और खूब सीटियां बजाईं
हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) 'एक दो तीन घूंघट (Ek Do Teen Ghunghat)' सॉन्ग बनीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कमर मटकाते ही भीड़ हुई बेकाबू और खूब सीटियां बजाईं। इस सॉन्ग में सपना चौधरी लग रही हैं बेहद खूबसूरत, इनकी हॉट अदाएं देखते ही इनके फैंस सीटियां बजाने लग गए। इस सॉन्ग का नाम भी माधुरी दीक्षित के बॉलीवुड सॉन्ग 'एक दो तीन' से मिलता-जुलता है। इस सॉन्ग में रुचिका जांगिड़ ने सिंगिंग की है और सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस किया है।
सॉन्ग : एक दो तीन घूंघट (Ek Do Teen Ghunghat), सिंगर : रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid), स्टारिंग : सपना चौधरी (Sapna Choudhary ), लिरिक्स : Parhlad Phagna, म्यूजिक : RK Crew, वीडियो : Kaka Films, प्रोजेक्ट : Naresh Kaka, डीओपी : Shelly Dhiman, कोरियोग्राफर : Bunty, आर्ट : Karma Arts, एडिट : Pawan Kumar, म्यूजिक लेबल : T-Series