अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर का ये नया सॉन्ग 'क्या लोगे तुम' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का ये नया सॉन्ग 'क्या लोगे तुम (Kya Loge Tum)' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। दर्शकों को ये सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग में Akshay Kumar के अलावा Amyra Dastur भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। इस सॉन्ग के सिंगर B Praak हैं और इसमें म्यूजिक भी इन्हीं ने ही दिया है। अगर आप इस सॉन्ग को सुनना और देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।
