सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम के ज्यादा इस्तेमाल पर टाइम लिमिट ऐसे लगाएं

अगर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे टाइम लिमिट लगाएं

Social Media: अगर आप फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे टाइम लिमिट लगाएं, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स अब इन एप के उपयोग पर एक टाइम लिमिट (Time Limit) लगा सकते हैं। 

फेसबुक (Facebook) पर टाइम लिमिट सेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें - 

- फेसबुक पर टाइम लिमिट सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर फेसबुक एप खोलनी है। 
- अब, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध '3 डॉट्स' मेनू पर क्लिक करें। 
- इसके बाद 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' विकल्प पर जाएं। 
- यहां 'योर टाइम ऑन फेसबुक' विकल्प को चुनें। 
- अब 'मैनेज योर टाइम' विकल्प पर टैप करें। 
- 'सेट ए डेली टाइम रिमाइंडर' विकल्प पर क्लिक करें। 

इंस्टाग्राम (Instagram) पर टाइम लिमिट सेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें -

- इंस्टाग्राम पर टाइम लिमिट सेट करने के लिए अपने फोन पर इंस्टाग्राम एप खोलें। 
- अब अपनी प्रोफाइल पर जाएं और '3 डॉट्स' मेनू पर क्लिक करें। 
- मेनू से 'योर एक्टिविटी' विकल्प चुनें। 
- 'टाइम स्पेंड' विकल्प पर क्लिक करें। 
- 'मैनेज योर टाइम' विकल्प के तहत, 'सेट डेली टाइम लिमिट' विकल्प पर टैप करें। 
- समय का चयन कर 'डन' बटन दबाएं। 
Next Post Previous Post