फिल्म कुत्ते की बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने कलाकारों की बारात के बीच नए तेवर दिखाए

फिल्म कुत्ते की बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने कलाकारों की बारात के बीच नए तेवर दिखाए

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू 

(Bollywood Actress Tabu)

Bollywood में हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'कुत्ते (Kuttey)' रिलीज होने जा रही है। फिल्म कुत्ते की बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Bollywood Actress Tabu) ने कलाकारों की बारात के बीच नए तेवर दिखाए। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, उससे पहले यह ट्रेलर पत्रकारों और समीक्षकों को दिखाया गया। इस ट्रेलर को देखकर तकरीबन सभी ने आसमान की तारीफ की। 
आसमान, अपने पिता की फिल्म 'ओंकारा' से निर्देशन और निर्माण की बारीकियां सीखने लगे थे। बतौर निर्देशक अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें तब्बू और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे मिले हैं। आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म 'कुत्ते (Kuttey)' अपने ट्रेलर से भ्रष्ट पुलिस व्यवस्था की बानगी पेश करती दिखती है। अर्जुन कपूर, कुमुद मिश्रा और तब्बू फिल्म में पुलिस अधिकारी बने हैं। 
शार्दूल भारद्वाज और राधिका मदान की जोड़ी भी ट्रेलर का दूसरा आकर्षक पहलू है। कोंकणा सेन शर्मा नक्सलियों के सरदार के रूप में नजर आती हैं। आसमान भारद्वाज बताते हैं, "नक्सलियों की यह पृष्ठभूमि उन्होंने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमांत इलाकों गढ़चिरौली और चंद्रपुर की रखी है।"
Next Post Previous Post